ठुकराया 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल का रोल, एक का नाम तो कर देगा हैरान
updated all news
इन पांच एक्टर्स ने ठुकराया 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल का रोल, एक का नाम तो कर देगा हैरान
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी की दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल बन चुका है. इस सीरियल का सबसे लोकप्रिय किरदार जेठालाल है जिसे दिलीप जोशी ने बखूबी निभाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी जेठालाल के लिए सीरियल मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. कम से कम पांच एक्टर ऐसे थे जिन्होंने दिलीप जोशी से पहले जेठालाल के किरदार के लिए इनकार कर दिया था. चलिए जानते हैं इनके बारे में. इनमें सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन राजपाल यादव का. अपनी कॉमिक टाइमिंग और पंच लाइन के लिए मशहूर राजपाल यादव को जेठालाल बनने का ऑफर दिया गया था. लेकिन राजपाल यादव तब टीवी की दुनिया में नहीं आना चाहते थे और वो बॉलीवुड पर ही फोकस करना चाहते थे. इसलिए राजपाल यादव ने जेठालाल बनने से इनकार कर दिया.
भाभी जी घर पर हैं में हप्पू सिंह बनकर लोगों को गुदगुदाने वाले योगेश त्रिपाठी को जेठालाल बनने से गुरेज नहीं था लेकिन उनके पास पहले से ही बहुत सारा काम था और इन्हीं प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते वो जेठालाल के रोल के लिए हां नहीं कर पाए. कपिल शर्मा शो में बच्चा यादव बनकर मशहूर हुए किकु शारदा भी जाने माने कॉमेडियन हैं. उन्होंने ढेर सारी फिल्मों के साथ साथ कई सीरियलों में काम किया है. लेकिन जब जेठालाल बनने का ऑफर मिला तो किकु ने इसके लिए मना कर दिया. कॉमेडियन अली असगर को भी जेठालाल बनने का ऑफर दिया गया था. अली असगर ने कई यादगार टीवी सीरियल किए हैं जैसे कहानी घर घर की और कुटुंब. इसके साथ साथ अली असगर ने कॉमेडी सर्कस में भी काम किया है. लेकिन उन्होंने जेठालाल बनने से मना कर दिया था.