यू.पी बोर्ड के नतीजे घोषित दसवी और बारहवीं आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम ।

 आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देखने के अलावा , छात्र 56263 पर संदेश भेज कर एसएमएस के माध्यम से अपने यू.पी  कक्षा  10वी और 12वी  के परिणाम प्राप्त  करने  का विकल्प चुन सकते है। उन्हें अपने 10अंको के रोल नम्बर के साथ "up10" या "up12" टाइप करना होगा। संदेश 56263 इस नंबर पर भेजे ।एक बार भेजने के बाद परिणामउनके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा।

यू.पी  बोर्ड के नतीजे घोषित 10 वी मे 89.55% ओर 12 वी मे 82.60%छात्र हुए पास ।

यू.पी बोर्ड के दसवी और 12वी का परिणाम जारी बार दिया है । माध्यमिक शिक्षा परिषद (यू.पी बोर्ड) के सचिक दिव्यकांत  शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय मे इसकी घोषणा की ।

 

 10वी मे प्राची निगम (सीतापुरा) बनी टॉपर 591/600 अंक 

12वी शुभम् वर्मा (सीतापुर)489/500अंक