। इस शो में काम करने वाले कलाकार अपने किरदारों के नाम से ही फेमस हो चुके हैं।

 30 सालों तक लोगों को किया एंटरटेन, जानिए CID के एक्टर्स को मिलते थे कितने पैसे


सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला शो सीआईडी (CID) बेहद पॉपुलर था। इस शो में काम करने वाले कलाकार अपने किरदारों के नाम से ही फेमस हो चुके हैं। सीआईडी का पहला एपिसोड 21 जनवरी, 1998 को तो वहीं आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 को टेलीकास्ट हुआ था। क्या आप जानते हैं कि 30 सालों तक लोगों का मनोरंजन करने वाले सीआईडी के एक्टर्स एक एपिसोड के लिए कितने पैसे लते थे? आइए जाने हैं:



'सीआईडी' शो में सबसे अहम किरदार एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम का था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवाजी एक एपिसोड के करीब एक लाख रुपए लेते थे।


'सीआईडी' में इंस्पेक्टर दया बने दयानंद शेट्टी एक एपिसोड के लगभग 80 हजार से 1 लाख तक चार्ज करते थे।


शो में इंस्पेक्टर अभिजीत के किरदार के रूप में आदित्य श्रीवास्तव काफी लोकप्रिय हुए थे। सीआईडी में आदित्य एक एपिसोड के लिए 80 हजार से 1 लाख रुपये तक फीस लेते थे।


शो में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस सीआईडी के एक एपिसोड के एवज में 70-80 हजार रुपये चार्ज करते थे।


शो में डॉक्टर का किरदार निभाने वाले नरेंद्र गुप्ता एक एपिसोड के लिए 40 हजार तक फीस लेते थे।


श्रद्धा मसुले शो में डॉ तारिका के रूप नज़र आती थीं। श्रद्धा 2007 से सीआईडी के साथ जुड़ी हुई थीं। श्रद्धा मसुले एक एपिसोड के लिए 40 हजार रूपये फीस लेती थीं।