कॉमेडी और एक्शन फिल्म मे अपने हुनर से प्रसिद्ध और टैलेट दिखाने वाले पंकज त्रिपाठी ने विलन भी बनकर भी लोगों के दिलों पर राज किया है ।
अपनी दमदार अदाकारी के लिए फेमस पंकज त्रिपाठी पर दुखो पर पहाड़ टूट पड़ा है।
इस परिवार पर एक दुख समाने आया । पंकज त्रिपाठी की बहन धनबाद मे रहती हैं। खबरों की मुताबिक एक हादसे मे उनके बहनोई की मौत हो गई और उसकी बहन की हालत गंभीर, धनबाद के अस्पताल मे भर्ती मिलने के लिए रवाना हो चुके है।
पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करे तो हाल ही मे उन्हे मदर मुबारक मे देखा गया ।यह मल्टी स्टार फ़िल्म है, जिसमे सारा अली खान, करिश्मा कपूर, संजय कपूर जैसे कलाकार है । इससे पहले जनवरी मे उनकी फ़िल्म "मैं अटल हू"रिलीज हुई ।