किसी ने पहना लाखों का गरारा, तो किसी ने लहंगे में ढाया कहर! बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने अपनी शादी के लिए चुने महंगे आउटफिट.....
करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी रचाई थी. शादी के लिए एक्ट्रेस ने अपनी सास शर्मिला टैगोर की शादी के गरारे को रिक्रिएट किया था. बरगंडी कलर के गरारे के साथ एक्ट्रेस ने मरून कलर का दुपट्टा पेयर किया था. इस आउटफिट की कीमत तब 50 लाख रुपए थी.
ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी. अपनी शादी के लिए एक्ट्रेस ने नीता लूल्ला की डिजाइन की हुई कांजीवरम साड़ी पहनी थी. इस साड़ी पर असली सोने के धागों का वर्क था जिसकी कीमत 75 लाख रुपए बताई जाती है.
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ पहले भारतीय रीति-रिवाज से शादी की थी और बाद में क्रिश्चियन ट्रेडिशन से शादी की. भारतीय रीति-रिवाज से की गई शादी के लिए एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत लाल रंग का लहंगा चुना था. साब्यासाची के इस लहंगे की कीमत 18 लाख बताई जाती है.
आलिया भट्ट ने अपनी शादी पर ब्राइडल लहंगे का ट्रेंड ब्रेक किया और अपने डी-डे के लिए सब्यासाची की आईवरी ऑरगैंजा साड़ी चुनी. एक्ट्रेस की इस ब्राइडल साड़ी की कीमत 50 लाख रुपए बताई जाती है.