शादी तो सात फेरे, सात जन्म का होता है पर आज तो तलाक तो आम बात हो गया है। कुछ तलाक की बात ही अलग है सुन कर होश उड़ जायेगे,इतना साल के बाद भी अलग हो गए।
कुछ तलाक तो पूरे विश्व मे फेमस हो गए है।
पहला नाम है मलिक अरोड़ा और अरबाज खान,इनकी शादी को कोई साल हो गए थे पर अब च दोनो अलग हो गए,कोई ऑफिशियल कोई खबर नहीं मिला, पर खबरों की मानो तो उनका तलाक 15 करोड़ मे हुआ था।
दूसरा नाम करिश्मा कपूर और संजय कपूर का,इनकी शादी को 11 साल हो गया था,फिर इन दोनो का तलाक हो गया था इतना तलाक 2016 मे हुआ था। करिश्मा ने तलाक के लिए 14 करोड़ रूपये का एग्रीमेंट हुआ था और साथ मे 10 लाख हर महीने भुगतान दो बच्चों की देख देख मे खर्च के लिए मिलता है ।
तीसरा नाम सैफ अली खान और अमृता सिंह है इनकी शादी शुरुवात से ही चर्चित मे है, सैफ अली खान, अमृता सिंह से 13 साल छोटे थे,तभी इनकी शादी 12 साल तक चली।इनके दो बच्चे भी है,18 साल तक बच्चो का खर्चा उठने पड़े थे और साथ मे तलाक के 5 करोड़ भी दिए थे सैफ ने।
इसमें चौथा नाम संजय दत्त और उनकी दूसरी बीवी इतना तलाक की कोई पक्की खबर नही है,खबरों की माने तो इन्होंने 4 करोड़ और मंहगी कार भी ली थी।संजय दत्त तलाक के बाद भी बहुत दिनों तक अपनी बीवी का खर्चा उठाए थे ।
पांचवा नाम फरनाह और अधुना भवन का है,आपको जाना कर बहुत हैरानी होगी ये दोनो शादी के 16 साल बाद अलग हुए थे।
ऋतिक रोशन और सुजैन का तलाक सबसे मंहगे तलाक मैं गिना जाता है,इनकी शादी 2000 मे हुई इंडस्ट्री मे एफियर के कारण दोनो ने अलग हुए थे खबरों के मुताबिक सुजैन ने 400 करोड़ मागे थे,पर उनको 380 करोड़ मिला था तलाक मे।ये सबसे महंगी तलाक अभी तक मानी जाती है ।