भ्रामक विज्ञापन मामले मे पतंजलि की मुश्किलें कम होने का नाम ही नही ले रही है। दर्जन प्रोडक्ट पर प्रतिबंध ?

 बाबा रामदेव के दर्जन भर से ज्यादा प्रोडक्ट पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। यह प्रतिबंध पतंजलि की दिव्य फ्रॉमसी जुड़े  भ्रामक विज्ञापन के सिलसिले मे लगा है । इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट दाखिल एफिडेविट के जरिए उत्तराखंड के लाइसेंस अथारिटी ने दी।अथारिटी के अनुसार बाबा रामदेव जी के 14 प्रोडक्ट का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सेस्पेंड कर दिया गया है 


श्वासारि गोल्ड,श्वासारि वटी, श्वासारि प्रवाही,श्वासारि अवलेह, ब्रोकॉम,मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, वीपी ग्रिट,मधु ग्रिट,मधु नशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर,लिवामृत एडवांस,लिवाग्रिट आईग्रिट, गोल्ड पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप।

खास बात यह है कि यह सभी  प्रोडक्ट उत्पाद बाजार मे बहुत फेमस है, और इन्हें लोग बहुत ज्यादा मात्रा मे खरीदे भी है। 


इसी तरह का आदेश सभी जिला औषधि निरीक्षक  को भी भेजा गया है इसके अलावा इसकी जानकारी केंद्रीय आयुष मंत्रालय को भी दे दी गई है ।