मई मैं चुनाव और त्योहारों के कारण बहुत लंबी छुट्टियां पड़ने वाली है 12 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक,
सरकारी बैंक आरबीआई की जारी की गई छुट्टियों के मुताबिक इस बार मई महीन मैं 12 छुट्टियां पड़ने वाली है।इसमें रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार की की छुट्टियां शामिल किया गया है।
मई महीना मैं चार बार चुनाव होने वाला है,इसलिए 4छुट्टियां पड़ेगी,पर ये छुट्टियां पूरे देश मै नही होगा,जहा चुनाव होगा उसी शहर मैं होगी । 7,13,20,25 मई मैं चुनाव होने वाले है।।
रविंद्र नाथ टैगोर की जंयती,नजरूल जयंती,अक्षत तृतीया जैसे कई त्यौहार अन्य वाले है ।जिसके कारण कम काजा नही होगा,पर ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा मिलेगी।
1मई मजदूर दिवस, महाराष्ट्र दिवस, इस दिन कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, नागपुर, कोच्चि, गुवाहाटी पटना, चेन्नई,बेलपुरार आदि मैं छुट्टियां होगी।
5मई रविवार, 8मई रविंद्र नाथ टैगोर की जंयती, इस दिन कोलकाता मैं सभी बैंक बंद रहेगा।
10मई अक्षततृतीया के अवसर पर बेंगलुरु के सभी बैंक मे छुट्टियां रहेगा।