गर्मी तो हर साल। आती है और इसमें कोई नई बात तो नहीं पर इस बार की गर्मी ने तो हद कर दी इस साल गर्मी ने तोड़ा पिछले साल के अप्रैल माह का रिकॉर्ड तापमान 41 डिग्री, पिछले साल से 4 से 5 डिग्री अधिक ज्यादा तापमान है ।ऐसा 103साल बाद हुआ है ।
मौसम विभाग के अधिकारियों का मई महीनो की गर्मी की भविष्य वाणी कर दी है,उनके मुताबिक पश्चिम बंगाल,बिहार और झारखंड के कुछ हिस्से मे तापमान 35 डिग्री से अधिक रहेगा,अगले पांच दिन गंभीर हिट की संभावना है ।
मध्यप्रदेश मे गर्मी ने तो अप्रैल मे ही 47डिग्री तक पहुंचा गया है ऐसे मे आने वाले गर्मी मे बेहद सतर्क रहने की जरूरत है ।
गर्मी की मार केवल भारत नही भारत के पड़ोसी देश मे भी हो रही है। बांग्लादेश और फिली पीस मे स्कूल अप्रैल महीने मे जी बंद हो गए।
बात करे भारत की राजधानी दिल्ली की तो रविवार (28 अप्रैल) को यहां अशिक बादल छाए रहे,लेकिन तापमान सामान्य से एक डिग्री से सेल्सियस ज्यादा रहा सोमवार को माना जा रहा है । वह यूपी मे 35 जिलों मे गर्मी के चलते यैलो अलर्ट जारी कर दिया है ।