बिना ज्यादा इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना हुआ और भी आसान,घर बैठे लाखो कमाओ।


 आज पढ़े लिखी बहुत औरते घर की जिम्मेदारी के कारण अपना कारिया नही बना पाती है,जिससे उनका खुदा कुछ करने का अपना धारा का धारा रह जाता है,इसलिए घर बैठे भी बहुत् काम कर  सकती है।

टीचर(ट्यूशन):_घर मे रहा कर सबसे अच्छा काम है घर मई ही ट्यूशन पढ़ना,जिसके लिए कोई इन्वेस्टमेंट नही लगता है केवल नॉलेज का ज्ञान होना जरूरी है।यह बहुत ही अच्छा काम है जो महिलाएं कर सकती है और सम्मान भी मिलता है इसमें,और पैसे भी।इसमें करियर बना बहुत अच्छा होता है।

सिलाई:_ घर मे सिलाई ज्यादा कर सभी महिलाएं को जरूरत होती है।जो महिला का सिलाई अच्छा है वाह सिलाई मे भी अपना करियर बना सकती है सिलाई सिखा कर,इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही लगता है। घर के छोटी जगह से ये बिजनेस शुरू हो सकता है ।

बुटीक:_बुटीक मैं आज तो आसमान छुआ रहा है,हर कोई फ़ैशन को फ्लो करना चाहता है।इसलिए महिलाएं के लिए बुटीक का बिजनेस करना अच्छा कार्य है।इसमें ज्यादा इन्वेसमेंट नही है,घर से ही स्टार्ट कर सकते है और जब बिजनेस रनिंग आ जय तो स्टार्टअप कही भी और सेट कर सकते है। 

कैच (बच्चो को रखना):_कैच मतलब बच्चो को रखने वाला  जगह। जहा बिजनेस आज के टाइम मे बहुत आगे बढ़ रहा है सब लोगो ज्यादा से ज्यादा बाहर काम करने जाते है,या करना चाहते है तो वह अपने बच्चो को सुरक्षित कही भी रखना चाहिए, इसके लिए अच्छा पैसा मिलता हुई, इन्वेस्ट कुछ भी नही होता है।आप घर मई ही कैच खोल सकते है,बस इसके लिए थोड़ा टॉयज और प्लाई आइटम का सामान चाहिए।इस काम में धैर्य  की बहुत जरूरी होता है ।

 क्लाउड किचन:_जो खून अच्छा बनाती है,या खाना बनाने की शौकीन है,उसके लिए क्लाउड किचन बहुत अच्छा प्लेट फार्म है,अपना हुनर दिखाने का।यह बहुत अच्छा काम है घर की महिलाओं के लिए,इसमें इन्वेस्टमेंट है थोड़ा,पर प्रॉफिट भी अच्छा मिलता है ।

हैंडीकार्फ्ट:_ जो महिलाओं के हाथ मे हुनर है,उसे हैंडीकार्फ्ट मे अपना करियर बना बहुत अच्छा स्कीम है।इसमें वह अच्छा खासा करियर बन जाता है,आप ऑनलाइन भी अपना सामान बेच सकते है।थोड़ा टाइम लगता है,पर सक्सेस होने पर प्रॉफिट बहुत अच्छा निकलता है ।

ऑनलाइन जॉब वर्क होम:_मीशो, फ्लिपकार्ट, अमोजोन मे ऑनलाइन समान को बेच कर अपना प्रॉफिट निकल कर भी बिजनेस स्टार्ट कर सकती है।जो आज महिलाएं ज्यादा कर रही है ।

हैंडराइटिंग वर्क:_हैंडराइटिंग वर्क भी आज बहुत डिमान मैं चल रहा है प्रोजेक्ट लिखना, एसिमेंट लिखना बहुत ज्यादा काम होता है।

डेट एंट्री वर्क:_ऑनलाइन वर्क बहुत ज्यादा  फैला रहा है,इसके लिए डेट एंट्री वर्क का काम बहुत डिमांड मे है।इसमें भी करियर बल सकते हो ।