फिल्म का कॉन्सेप्ट और सब्जेक्ट यूनिक है. अंत में सच्चाई की जीत होती है, फिल्म में यही संदेश है.

  फिल्म के निर्माता राजू भारती ने बताया कि यह फिल्म हम सबकी पहली कोशिश है और इसकी रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म का कॉन्सेप्ट और सब्जेक्ट यूनिक है. अंत में सच्चाई की जीत होती है, फिल्म में यही संदेश है. इस हिंदी फिल्म में शक्ति वीर धिराल और प्रेम धिराल ने मुख्य भूमिकाओं को निभाया है. फिल्म के गाने नक्काश अजीज, शाहिद माल्या और वैशाली ने गाए हैं.




वहीं,फिल्म प्रोडक्शन हाउस धिराल एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स की अपकमिंग फिल्म ‘बेरा-एक अघोरी (Bera Ek Aghori)’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. रिलीज के साथ ही फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है. यह फिल्म 28 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.