हेमा मालिन को कोई पहचान की जरूरत नही है। 90 शताब्दी की की फिल्म की दुनिया की सबसे सुंदर अभिनेत्री है। जिन्हे फिल्म जगह मे लोग ड्रीम गर्ल के नाम से भी जानते है। हेमा मालिन जी ने फिल्म जगह के प्रसिद्ध एक्टर धर्मेन्द्र जी से शादी की थी। धर्मेन्द्र जी की दूसरी सदी थी,पर हेमा मालिन जी की पहली। धर्मेंद्र जी भी अपने समय के चर्चित एक्टर थे, जिन्हे लोगो ने यमला पगला दीवाना के नाम से भी जानते है ।आज धर्मेन्द्र जी और हेमा मालिन जी की शादी को 44 साल पूरे हो गए। आज फिर दोनो से एक बार भी सात फेरे मे बांध गए और उन दोनो ने आज फिर से दुबारा शादी की।
हेमा मालिन और धर्मेन्द्र जी की साड़ी की बात करे तो 1970 मैं दोनो एक फिल्म की शूटिंग मे मिले थे फिर धीरे धीरे प्यार हुआ, कुछ साल बाद दोनो ने शादी करने का फैसला किया,पर हेमा मालिन के परिवार वाले राजी नहीं थे,बहुत मुश्किल के बाद दोनो ने सन् 1980 मे शादी के बंधन में बंध गए। इनकी दो बेटी भी है ईशा और अहाना।
बात दे की धर्मेन्द्र जी हेमा मालिन के प्यार मे इतना पड़ गए थे कि उन्होंने अपना धर्म भी बदल दिया था,जिससे वह शादी कर सके।आज भी इनकी पहली बीवी अपने बेटे सनी देवल के साथ मैं रहती हैं।