घूमते समय बच्चो पर अधिक ध्यान देना जरूरी हो गया ,नही तो बच्चे फिर नही वापस आते है घर साथ।

 गर्मी की छुट्टियां मे लोगों घूमने तो जरूर जाते है कोई नही घर जाता है,तो कोई बाहर कोई नई जगह,घूमने का शौक तो बूढ़े से लेकर बच्चो सभी को होता है। ऐसी  घटना बहुत सुनाई देती है जिसमे बच्चे घूमने जाते है पर कभी वापस न आए,इसलिए अपने बच्चो पर अधिक ध्यान देना जरूरी हो गया ।


 ऐसी घटना रोज कोई न कोई घटना सुनाई पड़ जाती है ऐसे ही एक घटना अभी हाल मे  बिहार के मोतिहारी में हुआ।

गंडकर नदी किनारे घूमने गए चार बच्चो की डूबने से मौत हो गई। तीन बच्चो का शव बरामद हुआ पर एक बच्चा अभी भी लापता है,उसकी कोई जानकारी नहीं मिली।

जानकारी के मुताबिक सरेया निवासी अमावस सहनी के यहां कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए यूपी के कुशीनगर निवासी रामकिशोर सहनी और सुरेली थाना के सुनेवारिया निवासी मोहन सहनी का भी परिवार आया था। शाम को मोहन सहनी की बेटी शिवू कुमारी,(19) बेटा मुरारी कुमार (17) रामकिशोर की बेटी आशा कुमारी(9) और बेटा शिवम (7) नदी मे घूमने गए ।

आशा और शिवम गड़क नदी मे नहाने गए, बहाव तेज होने के  कारण दोनो बच्चे डूबने लगे ।उनको बचाने के लिए शिवू और मुरारी भी नदी मे कूदे,बहाव का तेज होने के कारण चारो बच्चे डूबने लगे।इसकी सूचना पुलिस को वह के लोगो ने दी।