दिल्ली फिर से असुरक्षित नजर आ गया,इस बार का खतरा स्कूलों मे पड़ते बच्चें पर मंडरा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक एक ही ई मेल कोई स्कूलों मे भेजी गई। ई मेल वह विदेशी आई पी एड्रेस से भेजा गया था । इसकी सूचना मिलने के बाद नोएडा और दिल्ली की पुलिस चौकानी हो गई।
पुलिस तुरंत एक्शन लिया उन्होंने सभी बच्चों को बाहर निकला,और लताशी शुरू कर दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के द्वारिका में स्थिति डी पी एस स्कूल , मयूर विहार में स्थित मदर मेरी स्कूल, नई दिल्ली के संस्कृत स्कूल और ग्रेटर नोएडा के डी पी एस , समेत 7 स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी।
इस धमकी के बाद छात्रों को सुरक्षित रूप से जल्दी जल्दी उन सभी को घर भेजा गया।