गोदरेज नामी दामी कंपनी का 125साल साल के बाद हुआ बटवारा, जानिए किसके हिस्से क्या आया?

हर गर मे संपति का बटना आम बात है,पर बड़े बड़े दिग्गज कारोबारी के परिवारों मे यज्ञ खबर सुखिया बन जाती है । गोदरेज ग्रुप को कोई पहचान  की जरूरत  नही है यह एक बहुत बड़ी प्रसिद्ध कंपनी है यह ग्रुप घरेलू समान साबुन,से लेकर रियालत एस्टेट तक नाम कमा चुका है ।अब 127 साल के बाद यह ग्रुप दो हिस्से मे बट गया है ।एक ग्रुप मे गोदरेज और उनके भाई, दूसरे ग्रुप मे उनके चचेरे भाई बहन है।


ग्रुप का एक बयान मे ये जारी कर दिया कि अब गोदारेज ग्रुप का बटवारा हो गया है। 

गोदरेज ग्रुप की 5कंपनियां  गोदरेज  इंडस्ट्रीज,गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट,गोदरेज प्रॉपर्टी, गोदरेज एग्रोवेट और एस्टेक लाइफ सईसेज है । ये कंपनियां शेयर मार्केट मे लिस्टेड है इस बटवारा पर गोडरेज के दोनो परिवार ने आपसी सहमत से समझौते पर हस्ताक्षर भी कर दिया है।

समझौते के तहत एक हिस्सा 82साल के आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर का है। वही दूसरी हिस्से चचेरे भाई जमशेद और बहन स्मिता गोदरेज को मिला है । 

आदि और नादिर दोनो सगे भाई है दोनो ने गोदरेज इंडस्ट्रीज को अपने पास मे रखा है इसमें  पांच लिस्टेड कंपनी है चचेरे  भाई जमशेद और बहन स्मिता गोदरेज   को गैर लिस्टेड कंपनी गोदरेज  एड वायस और मुंबई मे जुड़ी प्रमुख संपति सहित लैंड बैंक मिला है । इसको जमशेद गोदरेज के द्वारा चलाया जाएगा। उनकी बहन स्मिता की बेटी न्यारिका कार्यवाही निर्देशक होगी । इस ग्रुप के पास ही  मुंबई के लैंड बैंक 3400एकड़ है।

गोदरेज कंपनी इंडस्ट्री मे एक नामी दामी मुकाम हासिल किया है ।जिसका बाजार पूजीकरण 30 अप्रैल तक 1.26 लाख करोड़ रुपए है । वही इन  सभी कंपनियां का ज्वाइंट मार्केट कैप 200000करोड़ से भी ज्यादा है।