बच्चो को सेरेलैक खिलाने वाले सावधान:_नेस्ले करती है भेदभाव आपने देश मे बेचती है क्वालिटी प्रोडक्ट और यहां?

 आज कल बच्चें को अनेक पेरेंट्स नस्ले (nestle)  का  सेरेलैक देते है। जिसे बच्चो के लिए काफी हेल्दी माना जाता है लेकिन क्या आप जानते इसमें चीनी मिली होने के कारण ये आपके बच्चो की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है नेस्ले बच्चो के खाने के प्रोडक्ट्स भी बनाती है । 


मैगी बनाने वाली कंपनी के खिलाफ अकसर नेगेटिव रिपोर्ट आती रहती है इस बार कंपनी के फेमस बेबी फ़ूड प्रोडक्ट (ceralac) को लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ है ।रिपोर्ट मे कहा गया है कि कंपनी युरोपियो देशों मे क्वालिटी प्रोडक्ट बेची जाती है जबकि भारत जैसे विकासशील देशों मे घटिया उत्पाद बेच रही, वही भी आपके  नैनिहालो की जिंदगी  से  खिलवाड़ करने  वाले प्रोडक्ट । मंत्रालय के सीनियर ऑफिसर जल्द ही इस मामल पर। चर्चा करेंगे।


 भारत  मैं जहा 2022 मे सेल्स 250 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई । 

 दर असल अमेरिका  और यूरोप  मे बेबी फ़ूड मैं शुगर मिलने पर रोक है,अगर कोई कंपनी इसमें शुगर मिलती है तो तगड़ा जुर्माना लगाया जाता है , लेकिन  एशिया के देशों  में बेबी फ़ूड मे सुगर मिलने  पर किसी  तरह का  कोई जुर्माना नही लगता है।  ऐसे मे नेस्ले  बेबी  फ़ूड मे चीनी मिलने की रिपोर्ट सामने आई है । 


यूरोपीय देशों मै शिशु के एक बार खाए जाने लायक सेरेलेक की मात्रा मे 7.5ग्राम चीनी होती है । जबकि एशियाई _अफ्रीका देशों मे एक  चम्मच सेरेलेक  मे ही 4 ग्राम शुगर है ।W.H O मे  मुताबिक हाई शुगर प्रॉडक्ट शिशुओ मे मोटापे सहित गंभीर बीमारियां हो सकती है ।