चॉकलेट खाते ही खून की उल्टी ऐसा कभी न करे

 पंजाब मे केक के बाद अब चॉकलेट ने ली जान, डेढ़ साल की मासूम की मौत हो गई ।

पंजाब के लुधियाना मे चॉकलेट खाने के बाद डेढ़ साल की बच्ची को खून की उल्टियां होने लागी। उसे गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया। 


बच्ची का नाम राविया था ।उसकी  दादी अंजू देवी ने बताया कि राबिया और उसकी 22साल की बुआ ने चॉकलेट,कोल्ड ड्रिंक और कुरकुरे खाए थे। पहले बुआ की तबियत खबर हुई,लेकिन उसने दवाई खाई और ठीक हो गई।इस बीच  राबिया का पेट खराब  हो गया और नाक से खून बहने लागा।उस खून की उलटिया होने लगी। आखिरकार लुधियाना के सी एम सी अस्पताल मे उसकी मौत हो गई। 

परिजनों की शिकायत पर अधिकारी उस दुकान पर पहुंचे, जहा ये चॉकलेट खरीदी गई थी । जांच से पता चला कि चॉकलेट एक्सपायरी डेट को थी । हालाकि बच्ची की तबियत की वजह से जदा बिगाड़ी इसकी  जांच चल रही है ।।लेकिन खाने की चीजे खरीदते वक्त उनकी एक्सपायरी डेट देखना बेहद जरूरी है ।