हूबहू दिखते हैं ये बॉलीवुड सेलिब्रिटी, फैंस भी साथ देख हो जाते हैं कंफ्यूज
फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर भी अपनी बहन की तरह ही खूबसूरत हैं। दोनों बहनों को देख कोई भी कंफ्यूज हो सकता है की आखिर इनमें से भूमि या समीक्षा कौन-सी हैं ?
कृति सेनन ने एक्टिंग में खूब फेम कमाया है तो वहीं, बहन नूपुर सेनन अपने गानों से लोगों का दिल जीत रहीं हैं। दोनों बहनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाई हुई है। कृति और नूपुर के चेहरे भी एक दूसरे से खूब मेल खाते हैं।
अनिल और संजय दोनों की उम्र में काफी डिफ्रेंस है, लेकिन दोनों के बारे में सोचें तो आपको साफ समझ आएगा की किस तरह से दोनों के बीच समानता है। चेहरे से लेकर के दोनों की चाल-ढाल भी मेल खाती है।
अनुपम और राजू खेर दोनों ही बॉलीवुड के फेमस चेहरे हैं। दोनों भाई की शक्ल एक दूसरे जैसे दिखती है। इन्हें देख कर अक्सर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं।