अनुष्का का छोटे परदे पर सांसे खूबसूरत

 अनुष्का सब चोट पर्दे की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मे से एक रही है। बलवीर और झांसी की रानी लक्ष्मी बाई जैसे शो मे काम करके इस खुबसूरत हसीना ने लोगों के दिलो  की जीत लिया है। सिर्फ 22 साल की उम्र मे ही अनुष्का शर्मा  वर्तमान समय में छोटे पर्दे की सबसे अमीर अभिनेत्री मे से एक है।यही नहीं उन्होंने अब फ़िल्म मे भी अपना कदम रख दिया है उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2024मे बड़े पर्दे पर भी यह खूबसूरत हसीना अपनी अदाओं का जलवा दिखाती नजर आएगी जिसकी इंतजार हर किसी को बेसर्बी से है, अनुष्का शर्मा को हमेशा रनवीर सिंह से जोड़ा जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि अनुष्का के पहले ब्वॉयफ्रेंड कौन है,कैसे दिखाते है?  

💓


जब अनुष्का तब वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ मायानगरी काम ढूढने आई थी । शाहरुख अनुष्का के लिए  वो लकी साबित हो गए ,लेकिन उनके  ब्वॉयफ्रेंड को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा ।जी हां अनुष्का के पहले ब्वॉयफ्रेंड मॉडल है।