राधिका मर्चेंट ये नाम इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। देश के सबसे अमीर परिवार की छोटी बहू बनने वाली है। राधिका के बारे मैं तो हर कोई जानने लगा है। राधिका मर्चेंट अब कोई पहचान की मोहताज नहीं है, वह खुद एक successful business woman है। चलिए जानते है मुकेश अंबानी के समधी, अरबपति, उद्योगपति,राधिका मर्चेंट के पिता जी वीरेन मर्चेंट के बड़ी बेटी अंजली मर्चेंट के बारे मे।हम बात कर रहे है राधिका की बहन अंजली मर्चेंट की जो बहुत खूबसूरत है। अंजली मर्चेंट की जो खूबसूरती ये कोई अभिनेत्री से कम नहीं है उन्होनें अच्छे अच्छे को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन वह अपनी बहन की तरह लाइम लाइट की दुनिया से दूर रहती है।रिपोर्ट की मानो तो राधिका मर्चेंट की बहन" स्वीट ड्राइफिक्स" की सह - संस्थापक है। इसके अलावा वह परिवारिक व्यवसाय को भी सभलती रहती है । अंजली ने "वटली" के संस्थापक अमन माजीढिया के साथ 2020 में शादी की थी। दोनो बहनों की बहुत अच्छी बोंडिग है।।।जो अभी हाल मैं हम सब ने राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग मे देखा था।