आई.पीएल. मे जुर्माना का खेल, कोहली पर जुर्माना =100% मैच फीस नुकसान=00

इंडियन प्रीमियर लीग 2024के 36वे मैच मे विराट कोहली अपने विकेट  अंपायर  से बहस करते हुए देखे  गए थे। इसके लेकर अब उन पर कारवाई की गई है। 

कोहली ने आई.पीएल. की आचार संहित के अनुच्छेद 2.8के तहत् लेवल 1का अपराध किया ।
उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिए है और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है। आचार संहिता के लेवल 1के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। विवादास्पद आउट के बाद कोहिल को मैदानी अंपायरों से तीखी नोकाझोक हुई। 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रविवार को कोलकाता के ई डन गार्डेन में कोलकाता नाइट राइटरिक के खिलाफ़ आईपीएल ,2024 मैच के  दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैचर फीस का 50प्रतिशत जुर्माना लगाए गया है ।