6 माह की बच्ची फिर से आ गई अपने आंगन, हजारों किलोमीटर की दूरी भी तय की,

 आज भी पुलिस अपने पर आ जय तो शातिर से शातिर चोरों को नानी याद दिला देती है,एक ऐसा ही मामला चारों तरफ से फैला हुक है,पुलिस की तारीफ हो रही है,उसने एक 6 माह की बच्ची को उसकी मां से मिला दिया,जो हजारों किलोमीटर दूर हो गई थी,उसे फिर अपनी मां की गोदी में वापस लिया आया।


ये घटना रीवा की है, जो कुछ दिन पहले ही बच्चे चुराने वाले गैंग ने उसे  मुंबई के कल्याण मे एक निःसंतन शिक्षित को 29 लाख मे बेच दिया था। और सभी आरोपियों ने बेचकर  मिले  पैसे मे हिस्सेदार थे । 

पूरे  मामले मे 11 अपराधियों थे जिन्हे मुंबई, जबलपुर और मऊगंज समेत 3 जगहों से  गिरफ्तार किया गया ।

ये गैंग इससे पहले भी बहुत बच्चो  को उनकी मां से दूर किया था,पर आखिर मैं पुलिस की कोशिश ने ऐसे घटिया लोगो को पकड़ लिया।