सारा अली खान को कौन नहीं जानता है, वह एक सुपरस्टार सैफ अली खान की बेटी है। उनकी माता भी एक प्रसिद्ध 90 वी शताब्दी की अभिनेत्री अमीरीतत सिंह है। को अब भी कुछ फिल्मों मे मां का रोल के रूप मैं देखा गया है। सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक के बाद सैफ ने दूसरी शादी कर ली । करीना कपूर बहुत खूबसूरत और प्रसिद्ध अभिनेत्री है इनके भी दो बेटे भी है।
बालीवुड के अभिनेता सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा अली खान के बचपन की तस्वीर सोशाल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ मे 2024 के भी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आप दोनो तस्वीर मे एक साथ अंतर देख सकते है।
सारा अली खान ने दादी शर्मिला टैगोर के साथ अपनी इस फोटो को इंट्रग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है फोटो मे शर्मिला टैगोर ब्लू साड़ी और मैचिंग कलर के ब्लाउज मे नजर आ रही है।इसके साथ ही उन्होंने शाल भी कैरी किया है। वही सारा अली खान ब्लू और व्हाइट साड़ी सूट मे खूबसूरत लग रही ,वह व्हाइट कलर का शॉल पहने हुए नजर आ रही है ।
करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर सबसे ज्यादा फेमस स्टार किड है,उन्होंने बचपन मे ही खूब सुखिया बटोरी है। पैपराजी उन्हें क्लिक करने के इंतजार करते है। हर कोई चाहता है कि तैमूर बड़े हो कर हीरो बने, लेकिन कपूर खानदान और पटौती खानदान की तरह तैमूर एक्टिंग लाइन मे नही आयेगे। उनका अलग सपना है वह एक स्पोर्ट्स पर्सन बनना चाहते है और इसके साथ ही उनको संगीत मे भी रुचि है।